bca-logo

मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की एक विशेष आम सभा टाउन क्लब मैदान के किड्स मैरी स्कूल के परिसर में हुई

Posted on 2018-11-24 12:14:40 || Uploaded by Admin

मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की एक विशेष आम सभा टाउन क्लब मैदान के किड्स मैरी स्कूल के परिसर में हुई जिसमें जिले से संबंध 20 क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और 30 नवंबर को होने वाले वार्षिक आम सभा सह चुनाव के लिए विधिवत चर्चा की गई और सारे कार्यक्रम तय किए गए । जिला क्रिकेट लीग के दूसरे चरण की शुरुआत 27 तारीख से पंडोल एवं जयनगर के ग्राउंड पर होगा जिला लीग प्रतियोगिता का प्रथम चरण 25 अक्टूबर से 5  नवंबर तक झंझारपुर एवम् पिप्रॉन्न  में खेला गया था और इसके सभी मैचों का प्रसारण हर एक गेंद से गेंद स्कोरिंग अंतरराष्ट्रीय मैच की तरह मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अपने वेबसाइट पर किया जाता रहा जिसकी सभी  ने प्रशंसा की बिहार क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार डेढ़ बरस पहले मधुबनी जिला क्रिकेट संघ का चुनाव कराया गया था, पुनः निर्देशित इस चुनाव में जिला संघ को एक अतिरिक्त भार और वैधानिक संकट आ रहा है इसके लिए बरिय अधिवक्ता एवं संघ के संस्थापक सदस्यों में से एक सरोज आनंद झा ने अपने विचार रखे विशेष आम सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल सिंह ने की। विशेष आम सभा में उपाध्यक्ष अशोक जाधव सचिव कालीचरण संयुक्त सचिव पंकज राठौर कोषाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी संयोजक नवीन कुमार गुप्ता पूर्व विजई कप्तान जितेंद्र कुमार पवन कुमार झा दिलनवाज अल्लन, जिला संघ के आईटी हेड इंजीनियर शुभम श्रीवास्तव और विभिन्न क्लबों के पदाधिकारियों ने भाग लिया 


सभा में सभी क्लबों के कप्तानों को भी विशेष आमंत्रित की गई थी और उनको उनको किसी सी ब्लू के सेक्रेटरी प्रोफेसर सुविचर मिश्रा ने संबोधित किया , एक संक्षिप्त सभा जिला लीग प्रतियोगिता के संदर्भ में एवं खिलाड़ियों के प्रदर्शन एवं अनुशासन के संबंध में की गई जो बहुत ही सफल रहा।